टारगेट से अिधक वसूली गयी राशि

बेगूसराय : विभिन्न विभागों के वाहनों से नवंबर माह 2019 में टैक्स वसूल करने के लिए परिवहन विभाग पटना के द्वारा बेगूसराय को छह करोड़ 34 लाख रुपये का टारगेट दिया गया था.जबकि बेगूसराय परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश के नेतृत्व में टारगेट से अधिक सात करोड़ 53 लाख रुपये की वसूली टैक्स के रूप में की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2019 8:11 AM

बेगूसराय : विभिन्न विभागों के वाहनों से नवंबर माह 2019 में टैक्स वसूल करने के लिए परिवहन विभाग पटना के द्वारा बेगूसराय को छह करोड़ 34 लाख रुपये का टारगेट दिया गया था.जबकि बेगूसराय परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश के नेतृत्व में टारगेट से अधिक सात करोड़ 53 लाख रुपये की वसूली टैक्स के रूप में की गयी.नवंबर माह में टैक्स कूल 111.25 प्रतिशत रहा.

समेकित कृषि प्रणाली के अंतर्गत प्रगतिशील कृषक ब्रजेश कुमार को पूसा कृषि विश्वविद्यालय समस्तीपुर के द्वारा किसान अभिनव पुरस्कार दिया गया.जो जिले के लिए कृषि के क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है.
इस योजना के अंतर्गत किसान बागवानी, मछली उत्पादन आदि में प्रति एकड़ सालाना नौ से दस लाख की कमाई कर सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत वर्तमान में जिले में कुल 28 किसान बड़े पैमाने पर उत्पादन कर अच्छी आय का सृजन कर रहे हैं.