बेगूसराय : मिशनरी स्कूलों के बच्चे खाते हैं गोमांस : गिरिराज सिंह
बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक धार्मिक समारोह में कहा कि मिशनरी स्कूलों में बच्चे पढ़-लिखकर डीएम, एसपी, इंजीनियर तो बन जाते हैं, पर जब वे विदेश जाते हैं तो उनमें से अधिकतर गोमांस खाते हैं, क्योंकि उन्हें संस्कार ही नहीं मिल पाता है. इसलिए बच्चों को स्कूलों में गीता का श्लोक और […]
बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक धार्मिक समारोह में कहा कि मिशनरी स्कूलों में बच्चे पढ़-लिखकर डीएम, एसपी, इंजीनियर तो बन जाते हैं, पर जब वे विदेश जाते हैं तो उनमें से अधिकतर गोमांस खाते हैं, क्योंकि उन्हें संस्कार ही नहीं मिल पाता है. इसलिए बच्चों को स्कूलों में गीता का श्लोक और हनुमान चालीसा पढ़ाया जाये. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में अगर वह गीता व हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कहेंगे तो लोग कहेंगे भगवा एजेंडा लागू किया जा रहा है, इसलिए इसकी शुरुआत िनजी स्कूल से होनी चाहिए़.