किसानों के बीच दो लाख रुपये बोनस वितरित

नावकोठी : दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति पीरनगर में दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया. शनिवार को आयोजित सभा की अध्यक्षता भूषण महतो तथा संचालन पर्यवेक्षक विनय कुमार ने किया. दुग्ध संघ बरौनी डेयरी के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 2:48 AM

नावकोठी : दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति पीरनगर में दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया. शनिवार को आयोजित सभा की अध्यक्षता भूषण महतो तथा संचालन पर्यवेक्षक विनय कुमार ने किया. दुग्ध संघ बरौनी डेयरी के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि दुग्ध उत्पादक बरौनी डेयरी का मेरूदंड है.

पशुपालन और खेती व्यवसायिक दृष्टिकोण से करना चाहिए. पशु प्रबंधन का भी ख्याल रखना चाहिए. बरौनी डेयरी केवल अपने प्रांत में ही नहीं अपितु अपनी गुणवत्ता के बलबूते पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा है.
यह हमेशा किसानों के हित के लिए सचेष्ट रहता है. यह किसानों को अपना लाभांश ही नही देता है,वरन किसानों को दुर्घटना बीमा के तहत एक लाख 50हजार रुपये तथा सक्रिय सदस्य के साधारण मृत्यु पर 25 हजार रुपए प्रदान करती है. रजिस्टर्ड डेयरी को मूल्यांकन राशि के एक लाख 48हजार 664 रुपये है, इसके अतिरिक्त चारा मशीन, हरा चारा उगाने के लिए बीज, दवाइयां समय-समय पर पशु टीकाकरण किया जाता है.
सभा को राम उदगार पासवान, महेश कुमार,रेणु देवी, राजाराम महतो आर के चंचल आदि ने भी संबोधित किया. वित्तीय वर्ष 2017-18 तथा 18-19 के 184 दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच एक लाख 93 हजार नकद राशि के अतिरिक्त 158 किसानों को बाल्टी, मिनरल पाउडर आदि वितरित किया गया. मौके पर सचिव राम प्रिय कुमार, बच्चा महतो,श्री चंद महतो, मो शकील अंदाज ,अरविंद पासवान, मंजू देवी, शैलजा देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे .

Next Article

Exit mobile version