260 को मिला पेंशन योजना का लाभ
साहेबपुरकमाल : जल- जीवन- हरियाली यात्रा के छठे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को सादपुर गांव पहुंचे और विभिन्न योजनाओं का अवलोकन, शिलान्यास और उद्घाटन किया. सादपुर गांव पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने मनरेगा द्वारा कराये गये पौधारोपण का जायजा लिया. उसके बाद कृषि विभाग द्वारा सादपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया बबिता देवी के खेत […]
साहेबपुरकमाल : जल- जीवन- हरियाली यात्रा के छठे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को सादपुर गांव पहुंचे और विभिन्न योजनाओं का अवलोकन, शिलान्यास और उद्घाटन किया. सादपुर गांव पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने मनरेगा द्वारा कराये गये पौधारोपण का जायजा लिया. उसके बाद कृषि विभाग द्वारा सादपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया बबिता देवी के खेत में लगाये गये स्प्रिंकलर और ड्रिप एरिगेशन का अवलोकन किया.
कृषि विभाग द्वारा वेस्ट डी कंपोस्ट द्वारा फसल अवशेष से कंपोस्ट निर्माण और मशरूम उत्पादन के काउंटर का मुआयना करते हुए क्षेत्र में देशी गाय पालन को बढ़ावा देने पर बल दिया. उसके बाद उन्होंने आइसीडीएस द्वारा लगाये गये काउंटर पर सादपुर निवासी रामपुकार सहनी की पत्नी मनीषा देवी को चूड़ी,बिंदी, खोइच्छा,फल एवं पोषक तत्व के लिए आइएफए की गोली की टोकरी प्रदान कर गोद भराई करायी.
जबकि कौशल विकास केंद्र के काउंटर पर कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत अस्मिता कुमारी, रिक्की आनंद बीएसएससी के तहत रौशन कुमार और शिल्पी गौतम को प्रमाणपत्र प्रदान किया. इसके अलावे उन्होंने जीविका द्वारा मधु उत्पादन एवं अन्य प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत रहुआ निवासी रामाशीष साह, सनहा उत्तर पंचायत के अहमदगंज निवासी मो मजहर आलम तथा चौकी निवासी रोहित कुमार को ऑटो रिक्शा की चाबी प्रदान की.