किसानों की समस्या को लेकर पैक्स की हुई बैठक

बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत में सोमवार को प्राथमिक कृषि साख समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में समिति के सदस्य,जनप्रतिनिधि व किसान मौजूद थे. किसानों ने नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को दोबारा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी. वही किसान के विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. किसानों कि सुविधा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 4:58 AM

बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत में सोमवार को प्राथमिक कृषि साख समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में समिति के सदस्य,जनप्रतिनिधि व किसान मौजूद थे. किसानों ने नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को दोबारा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी. वही किसान के विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. किसानों कि सुविधा के लिए विभागीय स्टोर बनाने का प्रस्ताव रखा गया जो उपस्थित किसानों के द्वारा सर्व सम्मति से पारित किया गया.

किसानों ने नये सदस्य बनाने पर जोर देते हुए कहा कि किसानों को समय से खाद बीज उपलब्ध कराने और कोऑपरेटिव बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने पर बल दिया गया. नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही किसानों को सभी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. बैठक में शशि शेखर राय,प्रेम शंकर राय,मुखिया प्रतिनिधि मधुसुदन पासवान, चंद्रदेव महतो,अजय राय,उमेश यादव,महादेव महतो,देवनीति राय समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version