अलाव नहीं जलने पर िनरीक्षक सहित 10 से मांगा स्पष्टीकरण
बेगूसराय : 6 जनवरी के अंक में प्रभात खबर ने नगर निगम का दावा,21 चिह्नित जगहों में से 12 जगहों पर जल रहे अलाव शीर्षक नाम से खबर को प्रकाशित किया था.खबर के प्रकाशित होने से नगर निगम में हड़कंप मच गया.नगर आयुक्त ने अलाव की व्यवस्था कराने के लिये जिम्मेवारी सौंपी 10 जमादार से […]
बेगूसराय : 6 जनवरी के अंक में प्रभात खबर ने नगर निगम का दावा,21 चिह्नित जगहों में से 12 जगहों पर जल रहे अलाव शीर्षक नाम से खबर को प्रकाशित किया था.खबर के प्रकाशित होने से नगर निगम में हड़कंप मच गया.नगर आयुक्त ने अलाव की व्यवस्था कराने के लिये जिम्मेवारी सौंपी 10 जमादार से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने जमादार से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है.
लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई तय:डिप्टी मेयर राजीव रंजन ने कहा कि अलाव की व्यवस्था के लिये कर्मियों को लगा दिया गया था.लेकिन अलाव नहीं गिराकर कर्मियों ने लापरवाही को दर्शाया है.ऐसे लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई होनी तय है.उन्होंने कहा कि प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद कई स्थलों की जांच की गयी.
प्रभात खबर के प्रतिनिधि ने पुनः 6 जनवरी की संध्या साढ़े पांच बजे से रात 7 बजे तक अलाव व्यवस्था की पूरी पड़ताल की.पड़ताल के दौरान हरहर महादेव चौक,बस स्टैंड,सुभाष चौक,काली स्थान,आंबेडकर चौक,सदर अस्पताल समेत कई जगहों पर अलाव जलता पाया गया.