जलावन के विवाद में गोतनी पर किया हमला
नावकोठी : थाना क्षेत्र के रजाकपुर में जलावन को लेकर विवाद में हुई मारपीट में एक गोतनी ने धारदार हथियार से वार कर दूसरी गोतनी को जख्मी कर दिया.घटना सोमवार देर शाम की है. घटना के बाद परिजन जख्मी महिला को इलाज के लिए पीएचसी नावकोठी ले गये. जख्मी महिला की गंभीर स्थिति को देखते […]
नावकोठी : थाना क्षेत्र के रजाकपुर में जलावन को लेकर विवाद में हुई मारपीट में एक गोतनी ने धारदार हथियार से वार कर दूसरी गोतनी को जख्मी कर दिया.घटना सोमवार देर शाम की है. घटना के बाद परिजन जख्मी महिला को इलाज के लिए पीएचसी नावकोठी ले गये. जख्मी महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया गया.
घटना के संबंध में जख्मी कला देवी के पति श्रवण कुमार ने बताया कि मंझली भाभी संजू देवी और उसकी पत्नी में जलावन को लेकर विवाद हुआ. झगड़ा बढ़कर मारपीट में बदल गया. संजू देवी बगल में रखे पगहरिया को उठाकर सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी. जख्मी के पति ने थाना में लिखित आवेदन देकर संजू देवी और उसके पति अरविंद महतो को नामजद किया गया है.