बेगूसराय : परीक्षा देकर लौट रहे युवक की ट्रेन से गिर कर मौत
बछवाड़ा (बेगूसराय) : रेलवे जंक्शन के पूर्वी छोर पर रविवार की देर रात ट्रेन से गिर कर छात्र की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के भिखमचक पंचायत स्थित रामचंद्रपुर गांव निवासी शंभू राय के 20 वर्षीय पुत्र दयानंद कुमार के रूप में किया गया. रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में […]
बछवाड़ा (बेगूसराय) : रेलवे जंक्शन के पूर्वी छोर पर रविवार की देर रात ट्रेन से गिर कर छात्र की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के भिखमचक पंचायत स्थित रामचंद्रपुर गांव निवासी शंभू राय के 20 वर्षीय पुत्र दयानंद कुमार के रूप में किया गया. रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया.
परिजनों ने बताया कि उक्त युवक 20 जनवरी को बिहार पुलिस की तैयारी को लेकर मूल प्रमाण पत्र में माता के नाम में सुधार को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना कार्यालय गया था. लौटने के क्रम में बछवाड़ा रेलवे जंकशन के पूर्वी छोर टी/आर 38 के करीब अज्ञात ट्रेन से गिर कर मौत हो गयी. जांच के दौरान छात्र के पास से मिले मोबाइल, पैन कार्ड के अाधार पर परिजनों को सूचना दी गयी.