खरमास समाप्त, शुभ कार्यों की तैयारी में जुटे लोग

विपिन कुमार मिश्र, बेगूसराय : 14 जनवरी को खरमास की समाप्ति एवं 15 जनवरी को संक्रांति का त्योहार होते ही लोगों का इंतजार खत्म हो जाता है. इस दिन से लोग शुभ कार्यों की तैयारी में जुट जाते हैं. शुभ लगन की शुरुआत होते ही कारोबारियों से लेकर बाजारों में भी रौनक बढ़ जाती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 2:35 AM

विपिन कुमार मिश्र, बेगूसराय : 14 जनवरी को खरमास की समाप्ति एवं 15 जनवरी को संक्रांति का त्योहार होते ही लोगों का इंतजार खत्म हो जाता है. इस दिन से लोग शुभ कार्यों की तैयारी में जुट जाते हैं. शुभ लगन की शुरुआत होते ही कारोबारियों से लेकर बाजारों में भी रौनक बढ़ जाती है. इस बार भी जनवरी से लेकर जून माह तक अलग-अलग तिथियों में शुभ मुर्हूत है. जिसके तहत लोग शादी, यज्ञोपवित, मुंडन, गृह प्रवेश व अन्य शुभ कार्यों की तैयारी में लग गये हैं.

लग्न शुरू होते ही बुकिंग का काम जोरों पर : शुभ लग्न की शुरुआत होते ही लोगों के द्वारा बुकिंग का काम शुरू कर दिया गया है. होटल, टेंट पंडाल, कारीगर, बैंड-बाजा समेत अन्य चीजों की बुकिंग शुरू कर दी गयी है ताकि समय नजदीक आने पर लोगों को महंगी दर पर इन सामान की बुकिंग नहीं करना पड़े.
बाजारों में भी शुरू हुई चहल-पहल : खरमास की समाप्ति के बाद बाजारों में भी चहल-पहल शुरू हो गयी है.
कपड़े एवं जेवर की दुकानों में भी खरीदारी शुरू हो गयी है. शहर के कई प्रमुख जेवर दुकानदारों ने बताया कि मनपसंद जेवरों की ऑर्डर का काम शुरू हो गया है. चूंकि इन जेवरों को तैयार करने में समय लग जाता है इसलिए पहले ही बुकिंग कर ली जाती है ताकि शुभ मुर्हूत के समय तक लोगों को समान उपलब्ध करा सकें.
जनवरी से लेकर जून तक है शुभ लग्न
जनवरी माह में 17,19, 20,22, 24
फरवरी माह में 3, 5, 9, 10, 16, 19, 26,27
मार्च माह में 1, 2, 8,11,12
अप्रैल माह में 15,16, 17,20,23,26
मई माह में 3, 4, 6, 7,10,18, 20,22
जून माह में 4,5, 7,10,11 को लगन का शुभ मुर्हूत है.
बोले आचार्य
खरमास की समाप्ति के बाद शुभ मुहूर्त शुरू हो चुका है. जनवरी से लेकर जून माह तक शुभ कार्यों के लिए अलग-अलग तिथियों में उत्तम योग है. लोग शुभ कार्यों की तैयारी में जुट गये हैं.
ललन कुमार झा, आचार्य, सिमरिया,बेगूसराय

Next Article

Exit mobile version