बेगूसराय(नगर) : माकपा की बेगूसराय कमेटी के बैनर तले पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन शहर के ट्रैफिक चौक पर किया गया. इससे पूर्व बड़ी संख्या में माकपा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय ब्रह्मदेव भवन से पुतले के साथ जुलूस निकालते हुए ट्रैफिक चौक पर पहुंच कर पुतले को आग के हवाले किया.
जुलूस का नेतृत्व पार्टी राज्य कमेटी के सदस्य दिनेश प्रसाद सिंह, पार्टी जिला सचिव मंडल सदस्य अंजनी कुमार सिंह, रत्नेश्वर ठाकुर, रामाशीष राय, सूरज रजक, रामजी पासवान, पूर्व मुखिया बटोही सिंह समेत अन्य माकपा नेताओं ने किया. इस मौके पर पुतला दहन के बाद सभा का आयोजन किया गया. संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार के राज में महिलाओं के बलात्कार की कीमत पूछी जा रही है.
यह शर्मनाक है. हमारी पार्टी महिलाओं की हिफाजत के लिए किसी भी प्रकार की कुरबानी देने के लिए तैयार है. सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव मंडल सदस्य अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि संविधान, लोकतंत्र और मानवता पर लगातार हमला करनेवाली ममता के राज में पश्चिम बंगाल में सैकड़ों वामपंथी और माकपा नेताओं की हत्या की गयी है.
उन्होंने कहा कि माकपा जनतंत्र और श्रमजीवी जनता की हिफाजत में लगातार संघर्ष करेगी. इस मौके पर मो मोख्तार, मो इदरीश, प्रमोद पोद्यार, अरुण साह, पंकज कुमार, अशोक महतो, रामाश्रय सिंह, भूषण रमण समेत अन्य माकपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.