बेगूसराय में मुखिया की गोली मारकर हत्या, रोष
नावकोठी (बेगूसराय) : प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुक्रवार की शाम अपराधियों ने समसा पंचायत की मुखिया हेमा मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी. सरस्वती पूजा के दौरान प्रतिमा विसर्जन के लिए समसा की बूढ़ी गंडक नदी के पास ग्रामीणों के साथ मुखिया गयी थीं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारबंद अपराधियों ने महिलाओं के बीच […]
नावकोठी (बेगूसराय) : प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुक्रवार की शाम अपराधियों ने समसा पंचायत की मुखिया हेमा मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी. सरस्वती पूजा के दौरान प्रतिमा विसर्जन के लिए समसा की बूढ़ी गंडक नदी के पास ग्रामीणों के साथ मुखिया गयी थीं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारबंद अपराधियों ने महिलाओं के बीच से मुखिया को हथियार के बल पर खींचकर कुछ दूर ले जाकर गोलियों से छलनी कर दिया.
इससे मुखिया ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. गोली चलते ही वहां उपस्थित लोगों में अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलने पर नावकोठी थानाध्यक्ष संतोष कुमार, बखरी के इंस्पेक्टर रामस्वार्थ पासवान, बखरी के डीएसपी ओमप्रकाश, बखरी, परिहारा, चांदपुरा, बेगूसराय, टाउन थाना, गढ़पुरा थाना समेत अन्य थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीणों ने शव को कब्जे में ले लिया और हंगामा किया़ इधर, देर शाम घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अवकाश कुमार भी पहुंचे.
विसर्जन के दौरान अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
मुखिया के पति व देवर की पहले हो चुकी है हत्या
हेमा मौर्य के पति अवनी कुमार मौर्य, देवर चुनचुन महतो की भी हत्या अपराधियों ने कर दी थी. इससे पहले भी मुखिया पर अपराधियों ने हमला किया था. इसके बाद मुखिया ने अंगरक्षक की मांग की थी. जानकारी के अनुसार, बमबम महतो गिरोह एवं रंजीत महतो के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है. इस संघर्ष में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में रंजीत महतो अभी जेल में है. बमबम महतो फरार चल रहा है और गिरोह का नेतृत्व कर रहा है.