रिफाइनरी में उत्पादकता सप्ताह का हुआ शुभारंभ

बेगूसराय : राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के तत्वावधान में बरौनी रिफाइनरी में 12 से 18 फरवरी तक चलने वाले उत्पादकता सप्ताह का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मानस बरा द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बरौनी रिफाइनरी गीत के साथ हुई. इस मौके पर उप महाप्रबंधक (अधिगम एवं विकास, एमएस) केशव चंद्र दायमरी ने मानस बरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 5:24 AM

बेगूसराय : राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के तत्वावधान में बरौनी रिफाइनरी में 12 से 18 फरवरी तक चलने वाले उत्पादकता सप्ताह का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मानस बरा द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बरौनी रिफाइनरी गीत के साथ हुई.

इस मौके पर उप महाप्रबंधक (अधिगम एवं विकास, एमएस) केशव चंद्र दायमरी ने मानस बरा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), बीबी बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), आरके झा, मुख्य महाप्रबंधक(टीएस एवं एचएसई) और एके तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक(तकनीकी) को इस वर्ष की थीम डिजिटलाइजेशन के माध्यम से उत्पादकता बढ़ाने पर आधारित कैप पहनाया.
इसके बाद श्री बरा ने उपस्थित सभी कर्मचारियों और सीआईएसएफ के जवानों को उत्पादकता शपथ दिलायी. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) ने निदेशक (रिफाइनरीज) एस एम वैद्य के उत्पादकता सप्ताह संदेश का वाचन किया.कार्यक्रम के दौरान इस वर्ष की विषय-वस्तु पर आधारित पूरे सप्ताह आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी.
इस वर्ष महिला कर्मचारियों के लिए उत्पादकतावर्धक, खेल, सप्ताह की थीम पर विशेष व्याख्यान, समूह चर्चा क्विज प्रतियोगिता, विश्वसनीयता एवं लाभप्रदता पर मंथन सत्र, निबंध और नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. उक्त बातों की जानकारी बरौनी रिफाइनरी के हिंदी अधिकारी शरद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.

Next Article

Exit mobile version