21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौनी बाजार में गोली मार एक व्यक्ति की हत्या

बरौनी/ बेगूसराय : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के राजेंद्र रोड स्थित काली मंदिर गली के पास मंगलवार की रात अज्ञात बदमाशों ने एक बदमाश की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही फुलबड़िया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे थाना ले गयी. मृत व्यक्ति […]

बरौनी/ बेगूसराय : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के राजेंद्र रोड स्थित काली मंदिर गली के पास मंगलवार की रात अज्ञात बदमाशों ने एक बदमाश की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही फुलबड़िया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे थाना ले गयी.

मृत व्यक्ति की पहचान फुलबड़िया थाना क्षेत्र के शोकहारा-2, वार्ड-8 निवासी 53 वर्षीय रवींद्र कुमार राय के रूप में हुई है. बुधवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही फुलबड़िया थाना पर मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी. वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजन के थाना पहुंचते ही चीख – पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.
मृतक के भाई सुरेंद्र कुमार राय ने अज्ञात बदमाशों पर रवींद्र कुमार राय को गोली मारकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. घटना के संबंध में सुरेंद्र कुमार राय ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे उनका भाई रवींद्र कुमार राय समस्तीपुर जाने के लिए बरौनी जंक्शन ट्रेन पकड़ने गया था.
वे समस्तीपुर से अपने रिश्तेदार के साथ बुधवार की सुबह दिल्ली के लिए रवाना होते. लेकिन किसी कारण से यात्रा स्थगित हो गयी और वे वापस घर आ रहे थे, जिसकी जानकारी उन्होंने अपनी पत्नी को मोबाइल फोन से दी थी.
घर वापसी के क्रम में राजेंद्र रोड स्थित डॉ विजय की क्लिनिक के सामने वाली गली में सड़क से 3-4 मीटर दूरी पर खून से लथपथ उनकी लाश मिली है. सुरेंद्र कुमार ने अपने भाई रवींद्र कुमार राय की अज्ञात बदमाशों के द्वारा हत्या कर देने का आरोप लगाया है. फुलबड़िया थानाध्यक्ष ज्योति कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद तेघड़ा डीएसपी आशीष आनंद घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया. उन्होंने ने राजेंद्र रोड में विभिन्न जगहों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. डीएसपी आशीष आनंद, तेघड़ा इंस्पेक्टर रामनिवास व फुलबड़िया थानाध्यक्ष ज्योति कुमार व पुलिस बल के साथ बरौनी स्टैंड, बुकिंग कार्यालय समेत अन्य जगहों पर जाकर लोगों से पूछताछ कर घटना की जांच की.
डीएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम में एक गोली लगने की बात सामने आयी है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार के द्वारा थाने में लिखित आवेदन देने के बाद मामला दर्ज कर पुलिस के द्वारा घटना की बारीकी से जांच की जायेगी. घटना में शामिल बदमाशों की जल्द ही पहचान कर ली जायेगी.
घटना के किसने और क्यों अंजाम दिया गया है. इस बात का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही सामने आयेगा. जानकारी के अनुसार रवींद्र कुमार राय ट्रक मालिक था और लोकल में ही अपने ट्रक से माल लोड -अनलोड करवाने का व्यवसाय करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें