23 को बंद होगा ऐतिहासिक : भीम आर्मी

बेगूसराय : भीम आर्मी द्वारा घोषित 23 फरवरी को भारत बंद को सफल बनाने को लेकर आंबेडकर भवन पोखरिया में एससी-एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी संयुक्त संघर्ष मोर्चा एवं भीम आर्मी की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. जिसमें भीम आर्मी के द्वारा घोषित 23 फरवरी को भारत बंद को सफल बनाने के लिए विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2020 3:27 AM

बेगूसराय : भीम आर्मी द्वारा घोषित 23 फरवरी को भारत बंद को सफल बनाने को लेकर आंबेडकर भवन पोखरिया में एससी-एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी संयुक्त संघर्ष मोर्चा एवं भीम आर्मी की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. जिसमें भीम आर्मी के द्वारा घोषित 23 फरवरी को भारत बंद को सफल बनाने के लिए विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी.

मोर्चा के संयोजक विजय पासवान ने कहा कि एक ओर जहां भाजपा और आरएसएस बाबा साहब लिखित संविधान को पूरी तरह निरस्त करने के लिए कई तरह के काला कानून ला रहे हैं जो पूरी तरह भेदभावपूर्ण और देश को खंडित करने वाला है. तो दूसरी तरफ सरकार के इशारे पर कोर्ट के कई निर्णय संविधान, आरक्षण और पदोन्नति में आरक्षण खत्म करने वाला है.
आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है कहना संविधान और आरक्षण के खिलाफ है. न्यायपालिका के निर्णय के खिलाफ 23 फरवरी को ऐतिहासिक भारत बंद होगा. भारत बंद में एससी, एसटी, ओबीसी अल्पसंख्यक, छात्र, किसान, सरकारी कर्मचारी व पदाधिकारी भी छुट्टी लेकर सड़क पर उतरने का काम करेंगे. भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि बंद ऐतिहासिक होगा. इसके लिए बहुजन समाज के सभी वैचारिक संगठनों से समर्थन का अपील करते हैं.
मौके पर भाकपा-माले के युवा नेता जीशान अली ने कहा कि संविधान विरोधी काले कानून एनपीआर, सीएए व एनआरसी से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में गांव मुहल्लों में जाकर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. बैठक में सामंत प्रधान, गौतम साह, कुमार चक्रवर्ती, मो किस्मत, फिरोज फरहान, वंकेश कुमार, अनिल कुमार पासवान, संजीव कुमार, मुकेश कुमार, बेलाल अहमद इत्यादि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version