जनता दल यू के कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन

बलिया : नगर पंचायत के स्टेशन रोड स्थित धर्मशाला में जदयू के द्वारा सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान के तहत बूथ अध्यक्षों एवं सचिवों का एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सोमवार को विधानसभा प्रभारी रामानंद पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई. प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का संचालन बलिया प्रखंड अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2020 3:28 AM

बलिया : नगर पंचायत के स्टेशन रोड स्थित धर्मशाला में जदयू के द्वारा सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान के तहत बूथ अध्यक्षों एवं सचिवों का एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सोमवार को विधानसभा प्रभारी रामानंद पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का संचालन बलिया प्रखंड अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह एवं साहेबपुर कमाल के प्रखंड अध्यक्ष शंभू शरण कर्मशील ने संयुक्त रूप से किया. बूथ अध्यक्षों एवं सचिवों को क्षेत्रीय प्रभारी डॉ अमरदीप कुमार, विधानसभा प्रभारी लवली के द्वारा पार्टी के द्वारा किये गये कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने जिसमें दहेज प्रथा, शराबबंदी, जल-जीवन-हरियाली आदि के बारे में समाज के लोगों को जागरूक करने का प्रशिक्षण दिया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उनके तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. इस संबंध में क्षेत्रीय संगठन प्रभारी डॉ अमरदीप कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में बूथ अध्यक्षों एवं सचिवों के अलावे पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड कमेटी के कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया गया है.
हमारे नेता नीतीश कुमार काम के आधार पर ही राज्य की जनता से वोट मांगेंगे. कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष भूमि पाल राय, राज्य पर्षद सदस्य ब्रजकिशोर मेहता, रीना चौधरी, अस्मत खातून, रीना यादव, शकुंतला देवी, दयानंद सिंह, मृत्युंजय कुमार, मनोज दास, रामानुराग सिंह, मो अब्दुल्ला, नंदकुमार सिंह, नवल सिंह आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर मुन्ना महतो, मो ऐनुल, अजय कुमार, राजा कुमार, मो हैना, मो जुबेर आिद थे.
सहित दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version