ताजपुर में ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की हुई मौत, मातम

ताजपुर : थाना क्षेत्र से गुजरने वाले ताजपुर-पूसा मार्ग पर ट्रैक्टर से मजदूर गिर गया. इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी अवस्था में मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ट्रैक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2020 2:12 AM

ताजपुर : थाना क्षेत्र से गुजरने वाले ताजपुर-पूसा मार्ग पर ट्रैक्टर से मजदूर गिर गया. इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी अवस्था में मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ट्रैक्टर समेत चालक भागने में सफल रहा. मजदूर की पहचान नहीं हो पायी है.

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. साथ ही, कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वैशाली जिले के बढ़िया में स्थित एक ईंट भट्ठे से ईंट को ट्रैक्टर पर लाद कर चालक बघौनी गया था.
वहां ईंट उतारने के बाद मजदूरों के साथ चालक ट्रैक्टर लेकर वापस लौट रहा था. इसी क्रम में घटना स्थल के पास रोड ब्रेकर पर ट्रैक्टर पर बैठकर यात्रा कर रहा मजदूर अचानक उछल कर रॉड पर गिर गया था. जब तक चालक समझता वह सड़क पर लुढक गया. बेहोशी की अवस्था में मजदूर को घटना स्थल पर ही छोड़कर चालक फरार हो गया.
बाद सड़क पर गिरे मजदूर को देखकर आसपास के लोगों ने उसे उठा कर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डाक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस चालक और ट्रैक्टर मालिक के साथ-साथ इस अज्ञात मरीज की पहचान करने की कवायद में जुट गयी है. पुलिस का बताना है कि जल्द ही सभी की पहचान कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version