महाशिवरात्रि को लेकर पीस कमेटी की बैठक

सिकंदरपुर : सनातन धर्म के पावन पर्व महाशिवरात्रि को लेकर मंगलवार को पुलिस चौकी प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुयी. बैठक में मुख्य रूप से शिवरात्रि पर्व के दौरान मंदिर परिसरों की साफ सफाई, बिजली पानी की उपलब्धता एवं श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के देवालयों तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2020 6:33 AM

सिकंदरपुर : सनातन धर्म के पावन पर्व महाशिवरात्रि को लेकर मंगलवार को पुलिस चौकी प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुयी. बैठक में मुख्य रूप से शिवरात्रि पर्व के दौरान मंदिर परिसरों की साफ सफाई, बिजली पानी की उपलब्धता एवं श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के देवालयों तक पहुंचने के मद्देनज़र सभी मार्गो पर ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने पर चर्चा हुयी.

बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा कि त्यौहार आपसी सौहार्द के प्रतीक होते हैं हमें मिलजुलकर आपसी सौहार्द व भाईचारा को बनाएं रखते हुए त्यौहार मनाने की जरूरत है. इस दौरान उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग जी संबंधित अधिकारियों को बिजली पानी व साफ-सफाई के मद्देनजर निर्देशित भी किया.
बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्र, चौकी प्रभारी अमरजीत यादव, कांस्टेबल मनोज यादव, भीष्म यादव, नजरुल बारी, फैज अंसारी, बिहारी पाण्डेय, डॉ उमेश चंद, राकेश यादव, रामबचन शर्मा, राकेश चौधरी आदि लोग मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version