profilePicture

विरोध के बाद किसानों की मांग पूरी, जमींदारी बांध पर काम शुरू

उदवंतनगर : जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत माइनर लघु सिंचाई विभाग द्वारा जमींदारी कोहड़ा बांध पर कराये जा रहे जीर्णोद्धार कार्य में अनियमितता बरतने तथा बांध के एक किलोमीटर जलग्रहण क्षेत्र की उड़ाही नहीं कराने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला पार्षद अमरदीप प्रसाद के नेतृत्व में जमकर विरोध किया तथा नारेबाजी की. किसानों के विरोध स्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2020 6:45 AM

उदवंतनगर : जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत माइनर लघु सिंचाई विभाग द्वारा जमींदारी कोहड़ा बांध पर कराये जा रहे जीर्णोद्धार कार्य में अनियमितता बरतने तथा बांध के एक किलोमीटर जलग्रहण क्षेत्र की उड़ाही नहीं कराने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला पार्षद अमरदीप प्रसाद के नेतृत्व में जमकर विरोध किया तथा नारेबाजी की. किसानों के विरोध स्थल पर पूर्व उपप्रमुख कमलेश सिंह तथा सोनपुरा पंचायत के सरपंच श्रीराम सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.

विरोध प्रदर्शन की खबर पाते ही लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता ऋषिजी ने किसानों की मांग के मद्देनजर बांध के पूर्वी छोर से काम शुरू कराने का आदेश दिया तथा मौके पर पहुंच कर किसानों को सही तरीके से काम करवाने का आश्वासन दिया. कनीय अभियंता ने कहा कि बांध के जीर्णोद्धार कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिला पार्षद अमरदीप प्रसाद द्वारा जमींदारी कोहड़ा बांध का निरीक्षण किया गया था.
जिला पार्षद द्वारा एसडीओ, लघु सिंचाई विभाग से दूरभाष पर जीर्णोद्धार कार्य की जानकारी ली गयी, जिसमें एसडीओ ने बताया कि बांध के पूर्वी छोर के एक किलोमीटर में जीर्णोद्धार कार्य नहीं किया जायेगा. खबर सुनते ही किसान आक्रोशित हो उठे और बुधवार को बांध के अंतिम छोर पर चल रहे कार्य का विरोध किया. सामाजिक कार्यकर्ता दीपा सिंह ने कहा कि बांध के पूर्वी छोर से ही बांध में पानी आता है और खेतों की सिंचाई होती है.
साथ ही कुछ लोगों ने बांध के भूमि का अतिक्रमण कर रखा है, जो अपने प्रभाव से कार्य को प्रभावित कर सकते हैं. मौके पर सरपंच श्रीराम सिंह, हरेंद्र सिंह,विजय सिंह, योगेंद्र ओझा, गोरखनाथ पांडेय, रवि ओझा, रामइश्वर सिंह, विपिन ओझा, नंदजी सिंह, हृदयानंद सिंह, पवन कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version