7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिग्री कॉलेज को ले एआइएसएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

तेघड़ा : गुरुवार को एआइएसएफ तेघड़ा अंचल के द्वारा बेरोजगारी हटाओ एवं तेघड़ा अंचल में डिग्री कॉलेज की स्थापना हो इसके लिए सदस्यता एवं छात्र जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी . यह अभियान 10 मार्च तक लगातार चलेगा. इसके तहत आज़ तेघड़ा अंचल के अंतर्गत गौरा 05 में सदस्यता सह जागरूकता अभियान चलाया गया […]

तेघड़ा : गुरुवार को एआइएसएफ तेघड़ा अंचल के द्वारा बेरोजगारी हटाओ एवं तेघड़ा अंचल में डिग्री कॉलेज की स्थापना हो इसके लिए सदस्यता एवं छात्र जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी . यह अभियान 10 मार्च तक लगातार चलेगा. इसके तहत आज़ तेघड़ा अंचल के अंतर्गत गौरा 05 में सदस्यता सह जागरूकता अभियान चलाया गया .

जिसमें दर्जनों छात्रों ने एआइएसएफ की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर एआइएसएफ तेघड़ा अंचल मंत्री मोहम्मद हशमत उर्फ बाला एवं प्रखंड उपाध्यक्ष मो सिराज ने कहा कि आज जब देश आर्थिक मंदी सहित विभिन्न तरह की समस्याओं पर जूझ रहा है. चाहे बेरोजगारी का सवाल हो या महंगाई का. देश की सरकार लोगों को गुमराह करने की काम रही है .
इसलिए लोगों को इस सरकार के खिलाफ एक होकर आवाज बुलंद करनी होगी. तेघड़ा अनुमंडल है फिर भी अफसोस की बात है तेघड़ा अंचल में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है यह शर्मनाक बात है. तेघड़ा में डिग्री कॉलेज नहीं रहने से यहां के छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में काफी कठिनाई होती है.
इसलिए तेघड़ा के तमाम छात्रों को एआइएसएफ की सदस्यता ग्रहण करवा कर तमाम छात्रों को गोलबंद करते हुए तेघड़ा में डिग्री कॉलेज की स्थापना हो इसके लिए आंदोलन तेज करेंगे. इस मौके पर मो जमशेद, मो शमशाद,शाहरूख खान, चम्मन कुमार, मो शाहिद, राहुल कुमार, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद आजाद, लक्ष्मण कुमार, दिलशाद, भोला ,मो शाहजाद ,मो निशार, मो इजहार, बलराम कुमार, मोहम्मद आजाद इत्यादि छात्रों ने एआइएसएफ की सदस्यता ग्रहण की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें