जलनिकासी मार्ग के िलए शीघ्र बनाएं कार्ययाेजना
छौड़ाही : बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने अधिकारियों के साथ गुरुवार को छौड़ाही पहुंचे और बाढ़ के पानी से इलाके में जलजमाव होने, इस जल को खेती किसानी आदि में उपयोग कैसे किया जा रहा है कि वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. डीएम ने राजोपुर चिमनी के पास भंवरा को बंद कर देने […]
छौड़ाही : बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने अधिकारियों के साथ गुरुवार को छौड़ाही पहुंचे और बाढ़ के पानी से इलाके में जलजमाव होने, इस जल को खेती किसानी आदि में उपयोग कैसे किया जा रहा है कि वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. डीएम ने राजोपुर चिमनी के पास भंवरा को बंद कर देने से बारिश या बाढ़ के समय जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने का मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया. उन्होंने इस संबंध में अंचल अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
इसके बाद जिलाधिकारी विभिन्न पंचायतों के जल निकासी मार्ग का अवलोकन किया. नारायणपीपड़ पंचायत के गुआवाड़ी घाट पहुंच कांवर मुख्य नहर का निरीक्षण किया. डीएम ने अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ जलनिकासी के संबंध में विमर्श किया. जिलाधिकारी को बताया गया कि छौड़ाही, खोदावंदपुर, गढ़पुरा एवं चेरियाबरियारपुर प्रखंडों के बारिश व बाढ़ के जल कुछ वर्ष पहले तक कांवर में आते थे.
यह कांवर का मुख्य नहर है, लेकिन इन प्रखंडों के जलप्रवाह मार्ग में अतिक्रमण के कारण बरसात के समय में ही नहर में पानी रहता है. जिला अधिकारी को बताया गया कि सभी जल प्रवाह मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कर देने पर जलजमाव की समस्या का समाधान संभव है.
जिलाधिकारी ने जल निकासी मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कराने, कांवर मुख्य नहर तक पानी आने देने के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि जल- जीवन- हरियाली कार्यक्रम के तहत सभी कार्यक्रम तय समय में करवाया
जाये. इसके अलावा डीएम ने जल स्रोतों के पुनरुद्धार आदि कार्यों का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर एसडीएम मंझौल दुर्गेश कुमार, बीडीओ छौड़ाही प्रशांत कुमार, सीओ छौड़ाही सुमंत नाथ,ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश, गौरव कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे.
कांवर परिक्षेत्र में जल संचय व जलनिकासी की व्यवस्था का डीएम ने लिया जायजा
गुआवाड़ी घाट पहुंच
कांवर मुख्य नहर का निरीक्षण किया