नशे में धुत तीन युवकों को पुिलस ने किया गिरफ्तार
साहेबपुरकमाल : नशे में धुत तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान पंचवीर निवासी मो इरशाद आलम उर्फ गुड्डू, मो इरशाद और तेघड़ा थाना क्षेत्र के खिदरचक निवासी मो हनीफ के रूप में की गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि बुधवार की […]
साहेबपुरकमाल : नशे में धुत तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान पंचवीर निवासी मो इरशाद आलम उर्फ गुड्डू, मो इरशाद और तेघड़ा थाना क्षेत्र के खिदरचक निवासी मो हनीफ के रूप में की गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि बुधवार की रात गश्ती के दौरान पंचवीर बाजार के रास्ते सनहा की ओर जा रहे थे.
रात के करीब डेढ़ बजे जब वे अवध-तिरहुत रोड के बजरंग चौक परोरा के समीप सड़क पर दो बाइक लगाकर तीन युवकों को खड़ा देखा. आशंका होने पर गाड़ी रोक कर जब उनसे पूछताछ की तो उनके मुंह से शराब का दुर्गंध निकलने पर तीनों को हिरासत में लेकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की. जिसमें अल्कोहल की मात्रा पाये जाने पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.