ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन लोग हुए घायल

बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लवहरचक आइटीआइ प्रशिक्षण केंद्र ढाला से उत्तर उमेश पासवान घर के समीप मिट्टी लदी ट्रैक्टर पलट गयी. इस घटना में कैथमा निवासी जयजयराम पासवान की 40 वर्षीया पत्नी मीरा देवी एवं मकसूदन पासवान के पुत्र एवं पुत्री तीनों बुरी तरह घायल हो गये. वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2020 2:39 AM

बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लवहरचक आइटीआइ प्रशिक्षण केंद्र ढाला से उत्तर उमेश पासवान घर के समीप मिट्टी लदी ट्रैक्टर पलट गयी. इस घटना में कैथमा निवासी जयजयराम पासवान की 40 वर्षीया पत्नी मीरा देवी एवं मकसूदन पासवान के पुत्र एवं पुत्री तीनों बुरी तरह घायल हो गये.

वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर मौके पर से फरार हो गया. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया.
घायलों में मीरा देवी की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि जयजयराम पासवान की पत्नी मीरा देवी एवं मकसूदन पासवान के पुत्र एवं पुत्री तीनों सड़क के किनारे दीवार पर बैठे हुए थे. उसी क्रम में मिट्टी लदी ट्रैक्टर पलट गयी, जिससे तीनों घायल हो गये.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाने को दी. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया. इन दिनों ट्रैक्टर से बराबर घटनां घट रही है. लेकिन अवैध रूप से मिट्टी खनन एवं बालू खनन नहीं रुक रही है. ग्रामीण बताते हैं कि ट्रैक्टरचालक मनमाने ढंग से वाहन चलाते हैं.

Next Article

Exit mobile version