भूमि व भवननहीन 14 नवसृजित विद्यालय नजदीकी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में मर्ज
शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में प्रखंड की भूमि व भवनहीन 14 नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों को नजदीकी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में मर्ज किया गया है
छौड़ाही. शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में प्रखंड की भूमि व भवनहीन 14 नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों को नजदीकी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में मर्ज किया गया है. प्रखंड शिक्षा कार्यालय छौड़ाही द्वारा जारी आदेश में प्रखंड की सहुरी पंचायत के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सहुरी मुसहरी एवं पंचायत भवन मुसहरी को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ैपुरा और सहुरी में मर्ज किया गया है.इसी तरह सिहमा पंचायत के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सिहमा दक्षिण,सिहमा पश्चिम एवं माली चक्का को मध्य विद्यालय सिहमा और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय माली चक्का उत्तर में मर्ज किया गया है.वहीं शाहपुर पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कुम्हार टोल भोजा और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पासवान टोल भोजा को मध्य विद्यालय शाहपुर पतला,उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोजा में मर्ज किया गया.इसी तरह अमारी पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पतला उत्तरी एवं अमारी दक्षिण फकीर टोली को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पतला जुग्गी को मध्य विद्यालय अमारी में मर्ज किया गया है.सांवत पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय इजराहा दक्षिण को उत्क्रमित मध्य विद्यालय संवत हिंदी, ऐजनी पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पासवान टोल ऐजनी,शर्मा टोल ऐजनी और पासवान टोल हरेरामपुर को मध्य विद्यालय ऐजनी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरेरामपुर में मर्ज किया गया है.इसी तरह परोड़ा पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोल परोड़ा को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय महेशपुर डुमरी में मर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है