मेला पूर्व सभी तैयारियों को करें पूर्ण : डीएम

बेगूसराय (नगर)... सिमरिया मास मेले को लेकर जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने अपने कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों, मेला समितियों एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की. इस मौके पर स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पीएचइडी समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस मौके पर जिलाधिकारी ने मेले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2014 3:44 AM

बेगूसराय (नगर)

सिमरिया मास मेले को लेकर जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने अपने कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों, मेला समितियों एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की.
इस मौके पर स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पीएचइडी समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस मौके पर जिलाधिकारी ने मेले में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों को मेला पूर्व व्यवस्थित करने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि सिमरिया मास मेला काफी प्रसिद्ध है, जिसमें एक माह तक बेगूसराय एवं आसपास के जिले से बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर गंगा स्नान करते हैं. बैठक में समिति के प्रो प्रमोद कुमार शर्मा, चितरंजन सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.