दुष्कर्म व रुपये की फर्जी निकासी की पुलिस ने की जांच
गढ़पुरा : गढ़पुरा बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच मैनेजर व एकाउंटेंट पर लगाये गये दुष्कर्म व एक खाताधारी के खाते से लाखों रुपये की फर्जी निकासी करने के आरोप के मामले में मंगलवार को जहानाबाद महिला थाने की पुलिस अवर निरीक्षक कुसुम भारती ने ब्रांच में पहुंच कर मामले से संबंधित जांच की. […]
गढ़पुरा : गढ़पुरा बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच मैनेजर व एकाउंटेंट पर लगाये गये दुष्कर्म व एक खाताधारी के खाते से लाखों रुपये की फर्जी निकासी करने के आरोप के मामले में मंगलवार को जहानाबाद महिला थाने की पुलिस अवर निरीक्षक कुसुम भारती ने ब्रांच में पहुंच कर मामले से संबंधित जांच की.
शाखा प्रबंधक व लेखापाल के अलावा अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की. महिला थाने की एसआइ ने बताया कि उक्त मामले में छानबीन व लोगों से पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आ रही है कि बैंक के कर्मी अजय कुमार भारती बैंक के ही खाताधारी रामचंद्र सहनी व राधा देवी के खाते से 14 लाख, 54 हजार रुपये फर्जी तरीके से निकाल कर फरार चल रहे हैं. कर्मी अजय कुमार भारती की पत्नी के द्वारा यह मामला दर्ज कराया गया था.
इस संबंध में खाताधारी पति और पत्नी से भी बयान दर्ज किया गया है. उक्त मामले में बैंक से भी कई बिंदुओं पर तथ्य लिये गये हैं. इसकी रिपोर्ट कोर्ट में देने के लिए ले ली गयी है. इस मौके पर गढ़पुरा थाने के सहायक अवर निरीक्षक दिनेश प्रसाद के अलावा अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.