हर-हर गंगे के बीच कल्पवास मेला शुरू

बीहट (बेगूसराय) : आश्विन पूर्णिमा के मौके पर सिमरिया गंगा घाट में एक माह तक चलनेवाला कल्पवास मेला विधिवत रूप से शुरू हो गया. इस मौके पर कल्पवासियों के हर-हर गंगे के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा. चारों तरफ भक्ति का वातावरण बना हुआ है. बालू के ढेर पर बनी कल्पवासियों की कुटिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2014 6:26 AM
बीहट (बेगूसराय) : आश्विन पूर्णिमा के मौके पर सिमरिया गंगा घाट में एक माह तक चलनेवाला कल्पवास मेला विधिवत रूप से शुरू हो गया. इस मौके पर कल्पवासियों के हर-हर गंगे के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा. चारों तरफ भक्ति का वातावरण बना हुआ है. बालू के ढेर पर बनी कल्पवासियों की कुटिया आस्था को प्रकट कर रही है.
क्या गरीब या अमीर सबों की कुटिया एक समान दिखती है. किसी कुटिया में भगवान का भजन, तो कहीं महिलाओं के द्वारा गाये जा रहे मां गंगा के गीतों से मानो तीर्थनगरी सिमरिया स्वर्गलोक बन चुकी है. हालांकि, मेले के प्रथम चरण में कल्पवासियों को सफाई को लेकर थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version