पुलिया का छड़ गिरने से पांच मजदूर घायल

साहेबपुरकमाल (बेगसराय) : मुंगेर रेल सह सड़क पुल के एप्रोच पथ में शिवचंदपुर और सब्दलपुर गांव के बीच निर्माणाधीन 21 नंबर पुलिया का छड़ धराशायी होकर कार्य कर रहे मजदूरों पर गिर पड़ा, जिसमें दब जाने से पांच मजदूर जख्मी हो गये. उनमें से एक की हालत चिंताजनक बतायी जाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2014 6:42 AM
साहेबपुरकमाल (बेगसराय) : मुंगेर रेल सह सड़क पुल के एप्रोच पथ में शिवचंदपुर और सब्दलपुर गांव के बीच निर्माणाधीन 21 नंबर पुलिया का छड़ धराशायी होकर कार्य कर रहे मजदूरों पर गिर पड़ा, जिसमें दब जाने से पांच मजदूर जख्मी हो गये. उनमें से एक की हालत चिंताजनक बतायी जाती है.