बेगूसराय में अब जमीन की रजिस्ट्री कराना आसान हुआ

बेगूसराय (नगर). राज्य सरकार ने पूरे राज्य में जमीन की रजिस्ट्री के लिए नये सिरे से नयी दरें लागू करने का आदेश जारी किया है. इस आदेश से वैसे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी है, जो बढ़ी हुई दर के चलते जमीन की रजिस्ट्री नहीं करा रहे थे. ज्ञात हो कि राज्य सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2014 1:55 AM

बेगूसराय (नगर). राज्य सरकार ने पूरे राज्य में जमीन की रजिस्ट्री के लिए नये सिरे से नयी दरें लागू करने का आदेश जारी किया है. इस आदेश से वैसे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी है, जो बढ़ी हुई दर के चलते जमीन की रजिस्ट्री नहीं करा रहे थे. ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने जिन 19 जिलों का नया एमवीआर(मिनीमम वैल्यू फॉर रजिस्ट्रेशन या निबंधन की न्यूनतम दर) तैयार की है, उसमें बेगूसराय जिला भी शामिल है.

बेगूसराय जिले में एमवीआर सकर्ि लवार तैयार किया गया है. जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी की अध्यक्षता में इसके लिए पिछले दिनों एक बैठक कर राजस्व मौजे की समीक्षा की गयी. बताया जाता है कि इसके तहत जिले में कुल 479 आपत्तियां प्राप्त हुई थीं. इनमें से 343 मौजा वार्ड सहित चिह्न्ति किया गया.

इनमें से 230 मौजा/ वार्ड में एक से 63 प्रतिशत तक की कमी न्यूनतम मूल्यांकन पंजी में की गयी है. इस कमी के बाद अब जमीन रजिस्ट्री कराना लोगों के लिए आसान हो जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए अवर निबंधन पदाधिकारी डॉ संजय सिन्हा ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में त्वरित रू प से बेगूसराय जिले में समीक्षा कर आपत्तियां प्राप्त की गयीं. इसके आलोक में कार्रवाई कर न्यूनतम मूल्यांकन पंजी में कमी की गयी है.

Next Article

Exit mobile version