पुलिस पर पथराव हंगामा, तोड़फोड़
बेगूसराय में दो बच्चों की हत्या कर नदी में फेंका भगवानपुर (बेगूसराय) : बनवारीपुर गांव में आपसी रंजिश में अपराधियों ने दो मासूम बच्चों की हत्या कर शवों को बलान नदी में फेंक दिया. शव की पहचान बनवारीपुर निवासी रामप्रवेश पासवान के 11 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार व रामविलास पासवान के नौ वर्षीय पुत्र मुस्कान […]
बेगूसराय में दो बच्चों की हत्या कर नदी में फेंका
भगवानपुर (बेगूसराय) : बनवारीपुर गांव में आपसी रंजिश में अपराधियों ने दो मासूम बच्चों की हत्या कर शवों को बलान नदी में फेंक दिया. शव की पहचान बनवारीपुर निवासी रामप्रवेश पासवान के 11 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार व रामविलास पासवान के नौ वर्षीय पुत्र मुस्कान कुमार के रूप में की गयी है.
बच्चों के शवों की भनक मिलते ही आसपास के लोग आक्रोशित होकर भगवानपुर से समसा पथ को घंटों जाम कर दिया. इससे यातायात बाधित हो गया. दोनों बच्चे शुक्रवार की शाम में खेलने के लिए घर से निकले थे जो घर नहीं लौटे. परिजन रात भर बच्चों की खोज करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अहले सुबह दोनों बच्चों क ा शव बलान नदी घाट के किनारे होने की सूचना ग्रामीणों ने दी. इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
बाद में आक्रोशित लोगों ने दोनों शवों के साथ सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर भगवानपुर और तेयाय थानों की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलते ही एसपी मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे.