जनता दरबार में 16 मामलों की हुई सुनवाई, छह का हुआ निबटारा

थाना परिसर डंडारी में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में कुल 16 मामले की सुनवाई सीओ राजीव कुमार एवं थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 9:47 PM

डंडारी. थाना परिसर डंडारी में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में कुल 16 मामले की सुनवाई सीओ राजीव कुमार एवं थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से किया. जिसमें चार नया एवं बारह पूराना मामला शामिल है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि इनमें छह मामले का निष्पादन भी कर दिया गया है. शेष अन्य मामलों में आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है. मौके पर हल्का कर्मचारी सत्येंद्र कुमार, विशाल कुमार, अभिषेक कुमार सहित सभी अंचल अमीन उपस्थित थे. नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार अंचल के विभिन्न राजस्व गांव में उत्पन्न भूमि विवाद के निपटारे के लिए थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन शनिवार को किया गया. इसमें भूमि विवाद का एक नया मामला सुनवाई के लिए दर्ज किया गया तथा एक पुराने मामले को निष्पादित किया गया.निपटारा किया गया मामला महेशवाड़ा पंचायत के बभनगामा वार्ड संख्या 11 के बालेश्वर शर्मा व भोला मिस्त्री का है.उभयपक्षों को विवादित भूमि का पैमाइश कराने का आदेश देकर इस मामले को निष्पादित कर दिया गया.भूमि विवाद का एक नया मामला पहसारा के पंकज कुमार व पप्पू सहनी वगैरह के बीच रास्ता विवाद का सुनवाई के लिए दर्ज किया गया.निपटारा के लिए चार मामले पेंडिंग रह गये हैं.सुनवाई किये गये मामले पहसारा के सुरेश प्रसाद सिंह व मुन्नी देवी, छोटन यादव, उपेन्द्र पासवान,चंद्रशेखर महतो,राजेन्द्र महतो आदि का है.मौके पर सीओ सूरज कुमार,थानाध्यक्ष दिनेश कुमार,सब इंस्पेक्टर मनोज प्रसाद,राजस्व कर्मचारी अखिलेश्वर राम ,कार्यालय सहायक अमरजीत कुमार व अन्य फरियादी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version