बेगूसराय. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल से हृदय रोग से ग्रसित 16 बच्चों को प्रथम जांच के लिये पटना रवाना किया गया. जहां पर सभी बच्चों का हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा जांच किया जाएगा. जांच के उपरांत सभी बच्चों को बुलाकर ऑपरेशन की जाएगी.इस दौरान सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग राज्य सरकार के द्वारा हृदय रोग से ग्रसित बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मेदांता जैसे बड़े अस्पताल में भी मुफ्त में इलाज की व्यवस्था की गई है. जिससे आने वाले दिनों में जल्द से जल्द इस रोग से ग्रसित बच्चों का उचित इलाज कर उनको एक स्वस्थ जीवन देने की प्रयास शुरू हो सके.
100 से अधिक बच्चों का हो चुका है सफल ऑपरेशन
:
जिला कार्यक्रम प्रबंधक नसीम राजी के द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम बाल हृदय योजना अंतर्गत अभी तक बेगूसराय जिले के लगभग 100 से ऊपर बच्चों का सफल ऑपरेशन एवं डेढ़ सौ से ऊपर बच्चों का जांच किया जा चुका है. इस कार्यक्रम के तहत कई गरीब परिवार लाभान्वित हो रहे हैं. जिला समन्वयक डॉक्टर रतीश रमन के द्वारा बताया गया कि बेगूसराय जिले के सभी प्रखंडों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिकित्सक फार्मासिस्ट एवं एएनएम की टीम बनाकर जीरो से 18 वर्ष तक के बच्चों का स्कूल एवं आंगनबाड़ी में स्वास्थ्य जांच किया जाता है. इस जांच के दौरान पाए जाने वाले कई गंभीर बीमारियों का इलाज जिसको कराने में अभिभावक समर्थ नहीं होते हैं उन सभी बच्चों का इलाज सरकार के द्वारा मुफ्त में कराई जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है