25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बखरी के तीन उच्च विद्यालयों में 16 छात्र-छात्राएं बेहोश, शिक्षकों व परिजनों में मचा हड़कंप

आसमान से आग बरसाती गर्मी में सर्वाधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है.शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के तुगलकी फरमान का कहर अब विद्यालय के छात्र-छात्राओं पर टूट रहा है.अहले सुबह छह बजे से दोपहर बाद तक कक्षा चलने के दौरान गर्मी से वर्ग कक्ष में ही बच्चे बेहोश हो जा रहे हैं.

बखरी. आसमान से आग बरसाती गर्मी में सर्वाधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है.शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के तुगलकी फरमान का कहर अब विद्यालय के छात्र-छात्राओं पर टूट रहा है.अहले सुबह छह बजे से दोपहर बाद तक कक्षा चलने के दौरान गर्मी से वर्ग कक्ष में ही बच्चे बेहोश हो जा रहे हैं.ताजा मामला प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में पढ़ाई करने तथा स्कूली परीक्षा देने के दौरान करीब 16 बच्चे बेहोश हो गये, जिसमें नगर क्षेत्र के उच्च विद्यालय,शकरपुरा के दशक वर्ग की छात्रा रंजनी कुमारी कक्षा में बेहोश हो गयीं.जिसे स्कूल के एचएम विकाश भारती ने नाइट गार्ड के बाइक से पास स्थित पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया.वहीं प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय,घाघरा में छह बच्चे पढ़ाई के दौरान बेहोश हो गया.जिससे स्कूल के शिक्षकों व छात्र छात्राओं में कोहराम मच गया.आनन फानन में ग्रामीण चिकित्सक के सहयोग से बच्चे को होश में लाया गया. एचएम ने बताया कि वर्ग छह के अंजू,वर्ग 7 के गुलशन, नेहा,अंजली,मौसम तथा वर्ग आठ के एक मात्र छात्रा प्रियंका कुमारी बेहोश हुई थी.जबकि उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर में स्कूली परीक्षा के दौरान लगभग नौ छात्र–छात्राएं बेहोश हो गये.घटना के वक्त स्कूल में हड़कंप मच गया.एक साथ 9 बच्चे की होने की खबर गांव वालों को मिलते ही स्कूल में लोगों की भीड़ जमा हो गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार छत के ऊपर चदरे के बने शेड में परीक्षा ली जा रही थी.इस बाबत विद्यालय के एचएम कुमारी प्रतिमा सिंह से पूछे जाने पर बताया कि नवम और दशम वर्ग के कुल 345 बच्चों का परीक्षा ली जा रही थी.बेंच और वर्ग कक्ष के अभाव में विद्यालय के छत पर बने शेड में कुछ बच्चों को बैठाया गया.तेज गर्मी के चलते शेड वाले रूम और पक्का भवन में परीक्षा दे रहे छात्र छात्राओं में वर्ग 9 के काजल,किशन,रौशन, रूपम,तमन्ना,वर्ग दस के केशव,गुड्डी, पीयूष तथा साक्षी कुमारी शामिल है.इन सभी छात्र–छात्राओं को एचएम रूम में लाकर गुलकोश,ओआरएस आदि दिया गया.साथ ही हवा लगने के लिए सभी पंखा को चलाया गया.जिससे कुछ देर बाद सभी बच्चे स्वास्थ्य होने लग गए.इस दौरान मध्य विद्यालय तक के सभी बच्चों को छुट्टी देते हुए होश में आने पर पुनः परीक्षा दिया.तब जाकर सभी शिक्षकों ने राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें