13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : धनतेरस पर 160 करोड़ का हुआ कारोबार, सबसे अधिक सर्राफा बाजार रहा गुलजार

Begusarai News : धनतेरस के अवसर पर जिले में लोगों ने जमकर खरीदारी की. लोगों ने विभिन्न रेंजों के धातु, बरतन, आभूषण, बाइक, कार, फर्नीचर, आलमीरा, इलेक्ट्रॉनिक सामान, टीवी, फ्रीज, रेफरीजरेटर, वॉशिंग मशीन, मोबाइल आदि वस्तुओं की जमकर खरीदारी की.

बेगूसराय. धनतेरस के अवसर पर जिले में लोगों ने जमकर खरीदारी की. लोगों ने विभिन्न रेंजों के धातु, बरतन, आभूषण, बाइक, कार, फर्नीचर, आलमीरा, इलेक्ट्रॉनिक सामान, टीवी, फ्रीज, रेफरीजरेटर, वॉशिंग मशीन, मोबाइल आदि वस्तुओं की जमकर खरीदारी की. महंगाई पर आस्था भारी रही. पूरे जिले में धनतेरस के अवसर पर लगभग 160 करोड़ से अधिक का व्यापार हुआ है. पिछले वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज हुई है. वहीं कुछ व्यापारियों का कहना है कि वस्तु की कीमतों में उछाल रहने के वजह से कुल राशियों में वृद्धि दिख रही है, परंतु व्यापार में बढ़ोतरी खास नहीं रही. सबसे अधिक व्यापार सर्राफा बाजार में दिखी. उसके बाद क्रमशः इलेक्ट्रॉनिक, कार, बाइक, मोबाइल, फर्नीचर, बर्तन व लाइट बाजार की रही. मेन रोड व कचहरी रोड में देर रात तक काफी भीड़ के कारण मेले जैसा नजारा बना रहा. सर्वाधिक भीड़ इन्हीं बाजारों में उमड़ी थी.कचहरी रोड व मेन रोड बाजार आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा.ऑटो मोबाइल की भी जमकर बिक्री हुयी.टू व्हीलर की खरीदारों की कतार लगी थी. गाड़ियों की डिलीवरी देर रात तक चलती रही.शहर से लेकर गांव तक भीड़ उमड़ पड़ी.दुकान तो दुकान सड़कों पर पसरी भीड़ के कारण सारे वाहन रेंगते हुए नजर आये.शहर में कई मार्गों पर मेले जैसा नजारा बन गया था.धनतेरस पर झाड़ू खरीदने की मान्यता है.इस वजह से बाजार में जमकर झाड़ू की बिक्री हुई है.

सबसे अधिक भीड़ जुटी थी बर्तन के बाजार में :

धनतेरस की शाम सबसे अधिक भीड़ बरतन की दुकानों पर जुटी थी.बरतन बाजार की सड़कों पर देर शाम तक ग्राहकों की भीड़ जुटी रही. कम आय वर्ग वाले ग्राहकों के बीच धातुओं के बरतन का दुकान आकर्षण का केंद्र था.बर्तन दुकानों पर ग्राहकों ने जहां 10 रुपये से लेकर छह हजार रुपये तक की खरीदारी कर रहे थे.

धनतेरस पर ग्राहकों में दिखा उत्साह

90 की संख्या में सबसे अधिक दो लाख कीमत वाली 65 इंच टीवी की हुई बिक्रीचार लाख वाले स्वर्ण आभूषण की कुल 300 ग्राहकों ने की खरीदारीसबसे कीमती पांच लाख की फर्नीचर सेट की भी 50 ग्राहकों ने किया खरीदारीलगभग 90 की संख्या में 55 हजार कीमत वाली स्टील अलमारी की हुई बिक्रीपीतल की भगवान गणेश व माता लक्ष्मी की मूर्ति आसन सहित 6000 सौ रुपये में थी उपलब्धछह हजार वाले बाल्टी सेट की भी काफी हुई बिक्री

किस आइटम पर कितनी हुई धनवर्षा

सोने-चांदी जेवरात : 45 करोड़

बर्तन-किचन सामग्री : 50 करोड़

फर्नीचर सामग्री : 20 करोड़

इलेक्ट्रॉनिक सामग्री : 10 करोड़

वाहन :15 करोड़

फ्रीज व वाशिंग मशीन : 8 करोड़

झाड़ू व पूजन सामग्री : 12 करोड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें