तानाशाह है सरकार : माले

साहेबपुरकमाल : मुंगेर रेल सह सड़क पुल में अधिगृहीत भूमि के बदले किसानों को उचित मुआवजा देने व जमीन के बदले नौकरी देने के वादे को पूरा करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रभावित किसानों द्वारा मोहनपुर गांव में आमरण अनशन सोमवार को पांचवें दिन भा जारी रहा. अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

साहेबपुरकमाल : मुंगेर रेल सह सड़क पुल में अधिगृहीत भूमि के बदले किसानों को उचित मुआवजा देने व जमीन के बदले नौकरी देने के वादे को पूरा करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रभावित किसानों द्वारा मोहनपुर गांव में आमरण अनशन सोमवार को पांचवें दिन भा जारी रहा.

अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में किसानों ने प्रतिरोध मार्च और आमसभा का आयोजन किया. भूख हड़ताल के साथ प्रतिरोध मार्च निकाला गया. यह मोहन गांव आमरन अनशन स्थल से प्रारंभ होकर मल्हीपुर चौक, गैमन इंडिया कार्यशाला, सब्दलपुर होते हुए अरविंद टेक्नो कंपनी के गेट पर सभा में तब्दील हो गया.

प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार, किसान महासभा के जिला अध्यक्ष परवेज आलम, प्रखंड सचिव दीपक आनंद, मो सैफी, बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव मोहन सिंह, पूर्व पंसस अरुण साह, लडुलाल दास, रामयतन शर्मा, सुरेंद्र शर्मा आदि ने किया.

माले नेता दिवाकर कुमार ने केंद्र व राज्य सरकार को तानाशाह बताते हुए मुआवजा नीति को स्पष्ट करते हुए आमरण अनशन कर रहे किसानों से वार्ता कर मांगों को पूरा करने का आह्वान सरकार से किया. साथ ही निर्माण कार्य में लगी कंपनी के प्रबंधक से भी निर्माण कार्य को बंद कर किसान आंदोलन का समर्थन करने का आग्रह किया.

Next Article

Exit mobile version