मांगें मानी जाने तक जारी रहेगा अनशन

17 सूत्री मांगों को लेकर ग्रेफाइट इंडिया की दूसरे दिन भी भूख हड़ताल जारीतस्वीर-भूख हड़ताल पर बैठा कर्मचारी संघ तस्वीर-2तेघड़ा . गे्रफाइट इंडिया, फुलवडि़या, बरौनी के कर्मचारी संघ अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को दूसरे दिन भी भूख हड़ताल पर डटा रहा. भूख हड़ताल में 12 सदस्य नरेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार शर्मा, विपिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 11:01 PM

17 सूत्री मांगों को लेकर ग्रेफाइट इंडिया की दूसरे दिन भी भूख हड़ताल जारीतस्वीर-भूख हड़ताल पर बैठा कर्मचारी संघ तस्वीर-2तेघड़ा . गे्रफाइट इंडिया, फुलवडि़या, बरौनी के कर्मचारी संघ अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को दूसरे दिन भी भूख हड़ताल पर डटा रहा. भूख हड़ताल में 12 सदस्य नरेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार शर्मा, विपिन कुमार सिंह, अरविंद शर्मा, रामचंद्र पंडित, असेसर यादव, रामचंद्र सहनी, महेश साव, फूलेना सिंह, मुकेश पासवान, रामबहादुर यादव एवं राजेंद्र राय बैठे हुए हैं. अन्य दर्जनों कर्मी भी ड्यूटी के बाद भी आंदोलन में भाग ले रहे हैं. कई कर्मचारियों ने बताया कि प्रबंधन द्वारा उन्हें तरह-तरह की धमकियां मिल रही हैं, लेकिन वे तब तक भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे, जब तक उनकी मांगे नहीं मान ली जाती. अनशन स्थल पर पुलिस भी तैनात है. महासचिव नरेंद्र यादव ने बताया कि संघ की मांगों में मजदूरों की न्यूनतम वेतन में वृद्धि, स्टाफों का ग्रेडेशन, बीडीए कोलकाता की तर्ज पर देने, 20 प्रतिशत बोनस देने, अस्थायी कर्मियों को स्थायी करने, वार्षिक गिफ्ट की राशि में वृद्धि करने, कर्मियों को मिलनेवाली छुट्टियां इएल, सीएल में बढ़ोतरी करने, फुटिंग को बेसिक में जोड़ने, हटाये गये 27 मजदूरों को पुन: काम पर वापस बुलाने आदि मांगे शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version