अनशन पर बैठै किसान सलाहकार

तस्वीर-अनशन पर बैठे किसान सलाहकार तस्वीर-5भगवानपुर . प्रखंड कार्यालय प्रांगण में बुधवार को बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ, पटना के द्वारा आहूत आमरण अनशन के समर्थन में बुधवार को कृषि कार्यालय के समक्ष किसान सलाहकारों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया. पांच सूत्री मांगें रखी गयीं. मुख्य रूप से उम्र सीमा में संशोधन, वेतनवृद्धि, भीएल डब्ल्यू में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 11:01 PM

तस्वीर-अनशन पर बैठे किसान सलाहकार तस्वीर-5भगवानपुर . प्रखंड कार्यालय प्रांगण में बुधवार को बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ, पटना के द्वारा आहूत आमरण अनशन के समर्थन में बुधवार को कृषि कार्यालय के समक्ष किसान सलाहकारों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया. पांच सूत्री मांगें रखी गयीं. मुख्य रूप से उम्र सीमा में संशोधन, वेतनवृद्धि, भीएल डब्ल्यू में समायोजन आदि शामिल है. मौके पर किसान सलाहकारों ने बताया कि जब तक सरकार द्वारा जनसेवक या ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता पदों पर समायोजन नहीं किया जायेगा, तब तक कार्य ठप रहेगा और अनशन जारी रहेगा. अध्यक्षता किसान सलाहकार मुकेश कुमार ने की. संचालन सुमनत कुमार ने किया. इस मौके पर राजीव पाठक, रणधीर कुमार,पंकज कुमार, काबुल कु मार, रामकुमार आदि किसान सलाहकार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version