कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि मनी
बरौनी . बरौनी नगर मंडल के भाजपा कार्यालय में बुधवार को कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि मनायी गयी. अध्यक्षता सुभाष प्रसाद सिंह ने की. समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष, बीहट सुनील सिंह ने कहा कि श्री मिश्र पार्टी के निष्ठावान व जरूरतमंदों से जुड़े रहने में विश्वास करते थे. श्री सिंह ने पार्टी […]
बरौनी . बरौनी नगर मंडल के भाजपा कार्यालय में बुधवार को कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि मनायी गयी. अध्यक्षता सुभाष प्रसाद सिंह ने की. समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष, बीहट सुनील सिंह ने कहा कि श्री मिश्र पार्टी के निष्ठावान व जरूरतमंदों से जुड़े रहने में विश्वास करते थे. श्री सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कह कि जीवन में विनम्रता का परिचय देते हुए उनसे सीख लेते हुए कुशल राजनेता बनने की प्रेरणा लें. साथ ही समाज के अंदर हो रहे अभ्यास एवं अत्याचार के विरुद्ध कार्यकर्ता सामना करते हुए जवाब दें. उपस्थित व्यक्तियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस मौके पर रामजीवन दास, विनय मिश्र, नवीन कुमार पप्पू, रामपुकार चौरसिया, अर्जुन सिंह, डॉ एमके मिश्रा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.