मारपीट करने की प्राथमिकी

बीहट . बरौनी थाना अंतर्गत पिपरा देव गांव निवासी घनश्याम कुमार ने आपसी झड़प के उपरांत मारपीट करने के मामले में अपने चार ग्रामीण पर थाना कांड संख्या-467/14 के तहत मामला दर्ज कराया है. इसी घटना में काउंटर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वैद्यनाथ सिंह ने बरौनी थाना कांड संख्या- 468/14 के तहत मामला दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 11:01 PM

बीहट . बरौनी थाना अंतर्गत पिपरा देव गांव निवासी घनश्याम कुमार ने आपसी झड़प के उपरांत मारपीट करने के मामले में अपने चार ग्रामीण पर थाना कांड संख्या-467/14 के तहत मामला दर्ज कराया है. इसी घटना में काउंटर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वैद्यनाथ सिंह ने बरौनी थाना कांड संख्या- 468/14 के तहत मामला दर्ज कराते हुए 26 लोगों को आरोपित किया है.

Next Article

Exit mobile version