वेतन के लिए मुहताज हैं नियोजित शिक्षक

बेगूसराय (नगर) : नौ महीनों से नगर पंचायत बखरी, बलिया, तेघड़ा व बीहट के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के नियोजित शिक्षक वेतन के लिए मुहताज हैं. पीड़ित शिक्षकों की बैठक कुमार रत्नेश ललन के संयोजकत्व में जेके इंटर स्कूल में हुई. इसमें एसएएस उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिया, उत्क्रमित विद्यालय शहरपुरा व राष्ट्रीय उत्क्रमित विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

बेगूसराय (नगर) : नौ महीनों से नगर पंचायत बखरी, बलिया, तेघड़ा व बीहट के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के नियोजित शिक्षक वेतन के लिए मुहताज हैं. पीड़ित शिक्षकों की बैठक कुमार रत्नेश ललन के संयोजकत्व में जेके इंटर स्कूल में हुई. इसमें एसएएस उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिया, उत्क्रमित विद्यालय शहरपुरा व राष्ट्रीय उत्क्रमित विद्यालय तेघड़ा के शिक्षक उपस्थित हुए. पुन: 22 जून को 11 बजे जेके इंटर स्कूल में आंदोलन की रू परेखा तय करने हेतु बैठक आहूत की गयी.

श्री ललन ने बताया कि जिला पर्षद की जगह नियोजन इकाई नगर पंचायत हो जाने के कारण नौ माह बाद आज तक वेतन भुगतान नहीं हो सका है, जिससे हम लोगों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. हमारे पदाधिकारी एवं जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी न केवल हमारी समस्याओं से बखबर हैं, अपितु वे चैन की नींद सो रहे हैं. ऐसी स्थिति में भीषण आर्थिक तंगी के कारण हम लोग मानसिक प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं.

सुशील कुमार चौधरी व राम सुदिष्ट ठाकुर को सह संयोजक मनोनीत कर रत्नेश ललन को सांगठनिक विस्तार हेतु अधिकृत किया गया. बैठक को इंदिरा कुमारी, राणा कुमार, मो अमानुल्लाह व राकेश कुमार ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version