भारत में 70 करोड़ लोग मधुमेह से पीडि़त

विश्व मधुमेह दिवस पर साइकिल चलाओ, हृदय बचाओ कार्यक्रम तसवीर-कार्यक्रम की जानकारी देते चिकित्सकतसवीर-5(आवश्यक) बेगूसराय(नगर). 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस कार्यक्रम मनाया जायेगा. इसी के तहत द हर्ट केयर अस्पताल के द्वारा साइकिल चलाओ, ह्वदय बचाओ जागरू कता अभियान कार्यक्रम किया गया. उक्त अभियान के तहत डाकबंगला रोड, बेगूसराय से हर-हर महादेव चौक होते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:03 PM

विश्व मधुमेह दिवस पर साइकिल चलाओ, हृदय बचाओ कार्यक्रम तसवीर-कार्यक्रम की जानकारी देते चिकित्सकतसवीर-5(आवश्यक) बेगूसराय(नगर). 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस कार्यक्रम मनाया जायेगा. इसी के तहत द हर्ट केयर अस्पताल के द्वारा साइकिल चलाओ, ह्वदय बचाओ जागरू कता अभियान कार्यक्रम किया गया. उक्त अभियान के तहत डाकबंगला रोड, बेगूसराय से हर-हर महादेव चौक होते हुए खातोपुर से साइकिल चला कर पुन: डाकबंगला तक पहुंचेंगे. इसकी जानकारी देते हुए डायविटिज एवं ह्वदय रोग विशेषज्ञ डॉ रंजन कुमार चौधरी ने बताया कि इस मौके पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने साइकिल चलाओ, ह्वदय बचाओ और इनाम पाओ के तहत लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की. आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह ने कहा कि आज भारत की लगभग 70 करोड़ जनता मधुमेह रोग से पीडि़त है या होनेवाली है. इसलिए भारत को डायविटिक कैप्टल के रू प में भी जाना जाता है. उन्होंने इस तरह के लिए डॉ रंजन कुमार चौधरी के प्रयास की सराहना की. इस मौके पर आइएमए के सचिव एके झा समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version