मारपीट में पांच घायल, आठ नामजद
नीमाचांदपुरा. सिंघौल ओपी क्षेत्र की लडुआरा पंचायत में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. जिसमें अशोक नगर पोखरिया के मो महफूज, मो हुमायूं, मो मसकर, मो मजबून सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने सभी घायलोें को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया. मो […]
नीमाचांदपुरा. सिंघौल ओपी क्षेत्र की लडुआरा पंचायत में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. जिसमें अशोक नगर पोखरिया के मो महफूज, मो हुमायूं, मो मसकर, मो मजबून सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने सभी घायलोें को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया. मो महफूज के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें आठ लोगों को नामजद बनाया गया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.