शादी का झांसा देकर यौनशोषण

पीडि़ता ने दर्ज करायी प्राथमिकी, पांच नामजदनीमाचांदपुरा. शादी का झांसा देकर छह माह तक यौनशोषण कर गर्भवती करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना सिंघौल ओपी क्षेत्र के लडुआरा गांव की है. पीडि़ता ने अपनी उम्र 15 वर्ष बतायी है. पुलिस ने पीडि़ता के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पांच लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:03 PM

पीडि़ता ने दर्ज करायी प्राथमिकी, पांच नामजदनीमाचांदपुरा. शादी का झांसा देकर छह माह तक यौनशोषण कर गर्भवती करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना सिंघौल ओपी क्षेत्र के लडुआरा गांव की है. पीडि़ता ने अपनी उम्र 15 वर्ष बतायी है. पुलिस ने पीडि़ता के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पांच लोगों को नामजद किया है. प्राथमिकी में कहा गया कि प्रेमी लडुआरा निवासी द्वारा शादी का झांसा देकर छह माह तक यौनशोषण किया गया. शादी का प्रस्ताव लेकर जब प्रेमी के घर गये तो वे और उनके परिवारवालों ने मारपीट की. पीडि़ता फतेहपुर की रहनेवाली है. बताया जाता है कि प्रेम के जाल में फंसा कर नाबालिग युवती के साथ अपनी हवस मिटायी. बाद में शादी करने से इनकार कर दिया. इस संबंध में सिंघौल ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि कांड संख्या-406/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.