मतदाता सूची में मदद करने की अपील

बरौनी . भारती फ्रें ड्स क्लब के बिलदानी जत्थे की बैठक नुनुवती चिकित्सालय, बरौनी में की गयी. अध्यक्षता डॉ संजीव भारती ने की. बैठक को संबोधित करते हुए श्री भारती ने कहा कि सरकार के द्वारा मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम में सभी मतदान केंद्रों पर लोगों को मदद करें. सभी मतदान केंद्रों पर आम लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:03 PM

बरौनी . भारती फ्रें ड्स क्लब के बिलदानी जत्थे की बैठक नुनुवती चिकित्सालय, बरौनी में की गयी. अध्यक्षता डॉ संजीव भारती ने की. बैठक को संबोधित करते हुए श्री भारती ने कहा कि सरकार के द्वारा मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम में सभी मतदान केंद्रों पर लोगों को मदद करें. सभी मतदान केंद्रों पर आम लोगों से जाति-पात को छोड़ कर समस्या संग्रह करें. साथ ही बेगूसराय को प्रमंडल बनाने को लेकर जन-जन तक संदेश पहुंचायें एवं हस्ताक्षर अभियान को गति देने को कहा गया. उन्होंने लोगों को आतंकवाद तथा माओवाद को रोकने हेतु सामाजिक न्याय की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया. मुख्य अतिथि अति-पिछड़ा आयोग के सदस्य रामदयाल मेहता ने क्लब के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की. इस मौके पर विजय पासवान, सुरेंद्र महतो, गोपीनाथ साहा, लक्ष्मी महतो, परमानंद सिंह, राजीव कुमार, ललन पासवान सहित दर्जनों व्यक्ति मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version