बीपीएल के लिए खिलाडि़यों का निबंधन 16 से

बेगूसराय(नगर). बेगूसराय के इतिहास में आइपीएल के तर्ज पर होनेवाले बेगूसराय प्रीमियर लीग के लिए टीम के खिलाडि़यों का निबंधन 16 नवंबर से शुरू हो जायेगा. बेगूसराय प्रीमियर लीग के आयोजक समिति के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोपी ने बताया कि बीपीएल में भाग लेनेवाले आठ टीमों के लिए पूरे जिले में सुदूर गांव से लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:03 PM

बेगूसराय(नगर). बेगूसराय के इतिहास में आइपीएल के तर्ज पर होनेवाले बेगूसराय प्रीमियर लीग के लिए टीम के खिलाडि़यों का निबंधन 16 नवंबर से शुरू हो जायेगा. बेगूसराय प्रीमियर लीग के आयोजक समिति के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोपी ने बताया कि बीपीएल में भाग लेनेवाले आठ टीमों के लिए पूरे जिले में सुदूर गांव से लेकर बेगूसराय मुख्यालय तक पूरे जिले के क्रिकेट खिलाडि़यों के बीच निबंधन फॉर्म 16 नवंबर से उपलब्ध रहेगा. उन्होंने बताया कि जो खिलाड़ी अपना निबंधित करायेंगे वहीं खिलाड़ी इस बीपीएल के आठ टीमों की चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. इस मौके पर बीपीएल आयोजन समिति के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि खिलाडि़यों का निबंधन 16 से 26 नवंबर तक चलेगा. उसके बाद 28 नवंबर से बीपीएल के लिए टीम चयन की प्रक्रिया गांधी स्टेडियम बेगूसराय में आयोजित की जायेगी. जिले के सभी प्रखंड से लेकर जिले के मुख्यालय में भी खिलाडि़यों का निबंधन फॉर्म उपलब्ध रहेगा. इसके लिए खिलाड़ी 9570590871, 9473084295 पर संपर्क कर भी फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. बेगूसराय में प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर खिलाडि़यों एवं बेगूसराय जिलावासियों में उत्साह देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version