हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
बेगूसराय (कोर्ट). मुफस्सिल थाने के लरूआरा निवासी परिवादिनी पप्पू पासवान की पत्नी सुशीला देवी ने अपने 13 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार की हत्या का परिवाद पत्र मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुमन कुमार सिंह के समक्ष दाखिल कराया. मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय ने संबंधित थाने को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. ज्ञात हो […]
बेगूसराय (कोर्ट). मुफस्सिल थाने के लरूआरा निवासी परिवादिनी पप्पू पासवान की पत्नी सुशीला देवी ने अपने 13 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार की हत्या का परिवाद पत्र मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुमन कुमार सिंह के समक्ष दाखिल कराया. मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय ने संबंधित थाने को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. ज्ञात हो कि परिवादिनी ने परिवार पत्र में बताया है कि ग्रामीण मो फरमान, मुसिया खातून, मो आसिफ, रिजवाना खातून ने मिल कर परिवादनी के पुत्र को पढ़ाने के बहाना ले गये और उसको कहीं बेच दिया या हत्या कर दी.