पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज
मटिहानी . पैक्स चुनाव के दौरान सिंहमा बूथ पर हुए हंगामे को लेकर पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पवन सिंह समेत अन्य लोगों पर 170/14 के तहत मटिहानी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है. ज्ञात हो कि पवन सिंह पर 12 नवंबर […]
मटिहानी . पैक्स चुनाव के दौरान सिंहमा बूथ पर हुए हंगामे को लेकर पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पवन सिंह समेत अन्य लोगों पर 170/14 के तहत मटिहानी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है. ज्ञात हो कि पवन सिंह पर 12 नवंबर को पैक्स चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर हंगामा करने एवं बाद में पुलिस के द्वारा हिरासत में लिये जाने के बाद उसे छुड़ाने का आरोप है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले को पुलिस गंभीरता से लेते हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.