मांगो की मंजूरी मिलने पर मुखिया व पंचायत प्रतिनिधियों में हर्ष

नावकोठी . प्रखंड के मुखिया संघ की अध्यक्षा रीना जायसवाल, प्रखंड के तमाम मुखिया सह जनप्रतिनिधियों ने पंचायती राज विभाग द्वारा अपनी मांगों की मंजूरी मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है. इन तमाम पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार को बधाई दी है. अब किसी भी मुखिया या जनप्रतिनिधि के खिलाफ आरोप लगाने से पहले या शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:03 PM

नावकोठी . प्रखंड के मुखिया संघ की अध्यक्षा रीना जायसवाल, प्रखंड के तमाम मुखिया सह जनप्रतिनिधियों ने पंचायती राज विभाग द्वारा अपनी मांगों की मंजूरी मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है. इन तमाम पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार को बधाई दी है. अब किसी भी मुखिया या जनप्रतिनिधि के खिलाफ आरोप लगाने से पहले या शिकायत करने से पहले हर पहलू पर सोचना पड़ेगा. साथ ही किसी भी मुखिया या उपमुखिया को उसके पद से हटाने से पहले सरकार की मंजूरी लेनी आवश्यक हो गयी है. तमाम जनप्रतिनिधियों कि किसी भी तरह की जांच अनुमंडल स्तर से ऊपर के ही पदाधिकारी करेंगे. यदि कोई व्यक्ति इन जनप्रतिनिधयोंके खिलाफ झूठा आरोप लगाते हैं तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. एक तरह से कहा जा सकता है कि सरकार ने जो निर्णय लिया है इससे तमाम जनप्रतिनिधियों को कोई कार्य करने में आत्मबल मजबूत रहेगा. प्रखंड नावकोठी संघ अध्यक्षा रीना जायसवाल ने कहा है कि सरकार के इस निर्णय से अब पंचायत में विकास के कार्य को गति मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version