जिले के अधिकांश विद्यालय प्रभारियों के भरोसे
तेघड़ा . बेगूसराय जिले के अधिकांश विद्यालय अब प्रधानविहीन होकर चल रहे हैं. इनका संचालन प्रभारियों के भरोसे चल रहा है. इस कारण विद्यालय के अनुशासनिक वातावरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बेगूसराय जिले में कुल 827 प्राथमिक विद्यालय और 710 मध्य विद्यालय हैं. इनमें अधिकांश बिना नाथ का पगहावाली कहावत को […]
तेघड़ा . बेगूसराय जिले के अधिकांश विद्यालय अब प्रधानविहीन होकर चल रहे हैं. इनका संचालन प्रभारियों के भरोसे चल रहा है. इस कारण विद्यालय के अनुशासनिक वातावरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बेगूसराय जिले में कुल 827 प्राथमिक विद्यालय और 710 मध्य विद्यालय हैं. इनमें अधिकांश बिना नाथ का पगहावाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं. जिले में साक्षरता दर 66.23 प्रतिशत है. इसमें पुरुष साक्षरता 74.36 और महिला साक्षरता 57.10 प्रतिशत है. बुद्धिजीवियों की मांग है कि शीघ्र प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों को भरा जाये, ताकि विद्यालय से बाहर गोपालन और मजदूरी में लगे बच्चों को भी विद्यालय तक लाया जा सके.