समाज में सामूहिक रूप से कार्य करें : रजनीश

विधान पार्षद ने यज्ञ का किया उद्घाटनतस्वीर-नवाह यज्ञ का उद्घाटन करते विधान पार्षद रजनीश कुमारतस्वीर-6बखरी. समाज के हर कार्यक्रम में सहयोग देना हमारा कर्तव्य है. यह कार्य मैं जाति, दल से ऊपर उठ कर करता हूं. उक्त बातें बखरी प्रखंड के लौक्षे गांव में मां भगवती संघ द्वारा आयोजित नवाह यज्ञ का उद्घाटन करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:03 PM

विधान पार्षद ने यज्ञ का किया उद्घाटनतस्वीर-नवाह यज्ञ का उद्घाटन करते विधान पार्षद रजनीश कुमारतस्वीर-6बखरी. समाज के हर कार्यक्रम में सहयोग देना हमारा कर्तव्य है. यह कार्य मैं जाति, दल से ऊपर उठ कर करता हूं. उक्त बातें बखरी प्रखंड के लौक्षे गांव में मां भगवती संघ द्वारा आयोजित नवाह यज्ञ का उद्घाटन करते हुए विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहीं. नारियल फोड़ व दीप प्रज्वलित कर यज्ञ का उद्घाटन करते हुए श्री कुमार ने कहा कि हमें मिल कर समाज में सामूहिक कार्य करना चाहिए. इस अवसर पर गांव में 100 केवी ट्रांसफॉर्मर लगाने व विश्वबंधु पुस्तकालय में वाचनालय निर्माण के लिए 7 लाख रुपये देने की घोषणा की. इस मौके पर पंसस योगेंद्र राय, मुखिया अब्दुल हमीद, तुफैल खां, मधुसूदन महतो, सरोजनी भारती सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version