सड़क मरम्मत कार्य शुरू
बरौनी. समाचार पत्र में छपी खबर पर त्वरित पहल करते हुए रेल प्रशासन ने सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया. विदित हो कि वर्षों से गढ़हारा- बरौनी जंकशन की ओर जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर अवस्था में थी. इसके कारण प्राय: सड़क दुर्घटना होती रहती थी.गत 12 नवंबर 2014 को प्रकाशित खबर बरौनी-गढ़हारा की […]
बरौनी. समाचार पत्र में छपी खबर पर त्वरित पहल करते हुए रेल प्रशासन ने सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया. विदित हो कि वर्षों से गढ़हारा- बरौनी जंकशन की ओर जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर अवस्था में थी. इसके कारण प्राय: सड़क दुर्घटना होती रहती थी.गत 12 नवंबर 2014 को प्रकाशित खबर बरौनी-गढ़हारा की मुख्य सड़क बनी जानलेवा छपी थी. इस पर रेलवे ने पहल करते हुए 13 नवंबर से मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया. निर्माण कार्य के दौरान आइओ डब्ल्यू, गढ़हारा राजेंद्र सिंह गौड़, एनके मेहता, शिव प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इस पहल पर स्थानीय लोगों ने प्रभात खबर के प्रति अपनी प्रसन्नता व्यक्त की.